Ajith Kumar Biography in Hindi | अजित कुमार का जीवन परिचय

sushama thool
2 min readMay 15, 2021

आज हम इस आर्टिकल में Ajith Kumar Biography in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे |अजित कुमार एक भारतीय फिल्म अभिनेता है ,जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मो में काम करते है |इन्होने कई तरह के किरदार निभाए है ,जिनमे रोमांटिक,एक्शन और अंतत: एक जनक प्रतिक के रूप में भी |अजित अभी तक अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्म कर चुके है |

Ajith Kumar Biography in Hindi

अजित कुमार का जन्म और परिवार (Ajith Kumar Birth & Family)

अजित कुमार का जन्म 19 अप्रैल 1971 को सिकंदराबाद तेलंगाना में हुआ था |इनके पिता पी. सुब्रमण्यम केरला के एक तमिल परिवार से है और इनकी माँ मोहिनी कलकत्ता के एक सिंधी परिवार से है |अजित कुमार के दो भाई है ,जिनमे अजित दुसरे नंबर के है |इनके सबसे बड़े भाई अनूप कुमार एक जानेमाने बिजनेसमैन और काफी बड़े इन्वेस्टर है और सबसे छोटे भाई अनिल कुमार आय.आय.टी मद्रास से ग्रेजुएशन करने के बाद खुद का बिज़नस करते है |अजित की दो छोटीसी जुड़वाँ बहने थी ,लेकिन उन दोनों की किसी कारन मृत्यु हो गई |

इन्हें पढाई में बिलकुल ही इंटरेस्ट नहीं था ,लेकिन परिवार वालो की वजह से अजित ने 10 तक की अपनी पढाई पूरी की |1986 में अजित ने असन मेमोरियल उच्च माध्यमिक स्कूल छोड़ दिया |

फ़िल्मी करियर (Filmy Career)

अजित को जानेमाने सिंगर एस. पी.बालासुब्रमन्यम ने भी रिकाम्मेंडेंट किया और इन्ही की वजह से ही अजित सन 1990 में आई फिल्म एन्वेदू एन्वाकर्नेदु के एक छोटेसे किरदार में हमें नजर आये थे |इसके बाद अजित कुमार को लीड एक्टर के तौर पर उनके करियर की पहली फिल्म प्रेमापुश्पाकम ऑफर हुई और इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई |लेकिन इस फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो पाती इसके पहले फिल्म के डायरेक्टर गोल्लापुडी श्रीनिवास की बिच में ही मृत्यु हो गयी थी |जिसके वजह से यह फिल्म डिले हो गई |

इसके बाद एक बार फिर से बालासुब्रमन्यम ने अजित कुमार को जानेमाने तमिल डायरेक्टर सेलवा को रिकोम्मंडेंट किया ,जो की उस समयपर नए चेहरे के साथ एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे |उन्होंने अजित कुमार की पिछली आधी कम्पलीट हुई फिल्म प्रेमपुष्पकम की कुछ क्लिप देखि और ये उन्हें काफी पसंद आई |उन्होंने तुरंत ही अजित कुमार को अपनी फिल्म के लिए साईन कर लिया |सन 1993 में आई फिल्म अमरावती अजित की डेब्यू फिल्म है | हालाकि इस पहली ही फिल्म में उनकी आवाज को जानेमाने एक ओर तमिल एक्टर विक्रम ने डब किया था |इस फिल्म के डबिंग के दौरान अजित कुमार हॉस्पिटल में एडमिट थे |

read more

Originally published at https://sushbio.blogspot.com.

--

--