Suresh Chavhanke biography in hindi | सुरेश चाव्हानके का जीवन परिचय

sushama thool
2 min readMay 21, 2021

आज हम इस आर्टिकल में Suresh Chavhanke biography in hindi के बारे में विस्तार में जानेंगे | सुरेश चाव्हानके नोएडा में स्थित सुदर्शन टीवी चैनल्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रधान संपादक है |वह मराठी, हिंदी, अंग्रेजी ,पंजाबी,गुजराती,हरियाणवी और बंगाली जैसी विभिन्न भाषाओ में कुशल है |वह टीवी शो में बिंदास बोल के एंकरिंग करते है |तो चलिए जानते है सुरेश चाव्हानके के जीवन परिचय के बारे में |

Suresh Chavhanke Biography in Hindi

सुरेश चाव्हानके का जन्म और परिवार (Suresh Chavhanke Birth & Family)

सुरेश चाव्हानके का जन्म 18 फरवरी 1972 को शिर्डी , महाराष्ट्र में हुआ |इनके पिता का नाम खंडेराव चाव्हानके और माँ का नाम गयाबाई चाव्हानके है | इनकी दो बहने और एक भाई है |

इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा SSGM कॉलेज ,कोपरगाँव से पूरी की है |इसके बाद इन्होने LLB में दाखिला लिया और डिग्री हासिल की |

करियर (Career)

सुरेश चाव्हानके 3 साल की उम्र से राष्ट्रिय स्वंयसेवक संघ के सदस्य होने का दावा करते है ,जब इन्होने इसके समारोहों में भाग लेना शुरू किया था |आरएसएस के सदस्य के रूप में इन्होने आरएसएस समर्थक अख़बार तरुण भारत के रिपोर्टर के रूप में काम किया था |पूर्णकालिन रिपोर्टर बनने से पाहिले इन्होने आरएसएस में कई पदों का पर काम किया है |साल 2005 में इन्होने पुणे में सुदर्शन न्यूज़ चैनल लांच किया और बाद में इसे नोएडा में स्थलांतरित कर दिया गया |वह बिंदास बोल शो को होस्ट करते है |

read more

Originally published at https://sushbio.blogspot.com.

--

--